जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश के उच्च शिक्षा (राज्यमंत्री) डॉ. धन सिंह रावत ने भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के अंतर्गत पुस्तकालय भवन निर्माण सहित मल्टीपर्पज हाल, प्रयोगशाला उपकरण, कंप्यूटर, सोलर सिस्टम, 4 जी वाई फाई कनेक्टिविटी, सीसीटीवी, स्मार्ट क्ला सहित करीब चार करोड़ रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही महाविद्यालय की पत्रिका का विमोचन किया।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक महाविद्यालय में सौ फीसदी शिक्षक के साथ पुस्तकालय व ई-ग्रंथालय के तहत विद्यार्थियों को लगभग 35 लाख रूपये की पुस्तकों के अध्ययन का लाभ होगा। वहीं प्रत्येक महाविद्यालय को 20 कंप्यूटर चार स्मार्ट क्लासेस के साथ-साथ सौ फीसदी फर्नीचर प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महाविद्यालय में एनएसएस, एनसीसी के साथ ही 180 दिन की अनिवार्य कक्षाएं भी चलेगी। लैंसडौन विधायक दिलीप रावत की ने उच्च शिक्षा मंत्री से महाविद्यालय में डॉ. भक्त दर्शन की प्रतिमा लगाने का आग्रह किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय में डॉ. भक्त दर्शन की प्रतिमा लगाने, महाविद्यालय के छात्रावास के लिए दस लाख रूपये, महाविद्यालय की चाहरदीवारी, खेल मैदान सहित ऑडिटोरियम निर्माण को जल्द पूरा करवाने की घोषणा की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मामचन्द्र, डॉ. एसपी मधवाल, डॉ. संजय कुमार, डॉ. रामसूरत, डॉ. आरके द्विवेदी, डॉ. डीसी मिश्र, डॉ. संजय मदान, डॉ. पंकज बहुगुणा, डॉ. डीसी बेबनी, डॉ. मनोज यादव, डॉ. हिमानी, कृतिका क्षेत्री, विनीता देवी, डॉ. आरके सिंह, भुवन भाष्कर, विनीत सिंह, रमाशंकर पाण्डेय, डॉ. कमल कुमार, डॉ. पंकज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष किरण बौंठियाल, ज्येष्ठ प्रमुख अजय ढौड़ियाल, महामंत्री भुवनेश खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन11: जयहरीखाल महाविद्यालय में निर्माण कार्यों का शिलान्यास करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत।