Uncategorized

कोरोना महामारी को रोकने में सरकार विफल : कांग्रेस

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

विकासनगर। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को कोरोना महामारी को रोकने में विफल करार दिया है। कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। जहां एक तरफ कोरोना महामारी में वैक्सीन न मिलने के कारण और अस्पतालों में आईसीयू बेड और ऑक्सीजन की वयवस्था न होने के कारण लोगो को अपनी जान गवानी पड़ रही हैं। कहा कि कांग्रेस ने सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने कंट्रोल रूम की व्यवस्था की है। जिससे पीड़ितों की सेवा की जा सके। कांग्रेस के प्रदेश सचिव और पूर्व राज्यमंत्री आकिल अहमद ने कहा कि प्रदेश में 245 लैब टेक्नीशियन, 250 फार्मासिस्ट, 600 एएएनएम और 1200 नर्सिंग के पद खाली पड़े हैं। इतनी बड़ी महामारी के बाद भी सरकार को कोई चिंता नहीं है। अगर समय रहते सरकार स्वास्थ्य विभाग की इस प्रकार की खामियों को पूरा कर लेती तो आज मरीजो को दरदर भटकना न पड़ता। प्रदेश सचिव ने कहा कि कोरोना महामारी में पीड़ितों की मदद के लिए पार्टी ग्राम पंचायत स्तर पर कंट्रोल रूम बनाये हैं। जिसमें सहसपुर सेलाकुई में वाहिद इकबाल, आलिम खान, जमनपुर में हाजी अहमद, जानी, रामपुर में शहजाद अली, महफूज, सहसपुर में शमशाद, इकबाल सिद्दकी, सिंगनीवाला में फारुख, निजाकत अली, अब्दुलापुर में आलिम, जस्सोवाला में गुलफाम, सोमपाल, सलीम, छोटा रामपुर में अल्लारक्खा, महमूदनगर में हाजी सलीम, हसनपुर में प्रधान शराफत अलीख, इरशाद, खुशालपुर में रिजवान, गफ्फार, दानिश, भाऊवाला में विजय कुमार, ढाकी में अयूब, जावेद, टिमली में सतपाल, नफीस, जट्टोवाला में शहजाद अली, माजरी में मोती, झाझरा में अर्जुन, कल्याणपुर में मुंतजिर, हरिपुर में प्रेमसिंह नेगी, कुंजा ग्रांट में कासिम, परवल में सुल्तान, कारबारी में चंद्र किशोर, सिंगनीवाला में इसरार, डोबरी में कासिम, गुलशेर, भुड्डी में फुरकान को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!