गौचर की महिलाएं बोलीं सिंचाई गूलों को दुरुस्त करे विभाग
चमोली। बंदरखंड महिला संगठन ने लोनिवि द्वारा सिंचाई गूलों को मलबे से अवरुध करने के मामले में नाराजगी जताई है। साथ ही हवाई पट्टी की चार दिवारी निर्माण का मलबा पैदल रास्तों पर डालने का विरोध भी जताया है। महिला संगठन ने कहा कि यदि जल्द मामले में लोनिवि ने कार्रवाई नहीं की तो विभागीय कार्यालय का घेराव किया जाएगा। बंदरखंड महिला संगठन अध्यक्ष उर्मिला धरियाल, पूर्व अध्यक्ष विजया गुसाईं, बंदरखंड संगठन अध्यक्ष जगदीश कनवासी, मदन कनवासी, मदन चौहान, मिलन भंडारी, अखिलेश कनवासी, मंजू नेगी, ललिता नेगी, कंचन कनवासी, गुड्डी कनवासी, अनीता कनवासी, बीना चौहान, विनीता भंडारी,किसमती गुसाईं, प्रभा कनवासी, सतेश्वरी कनवासी, जशमती कनवासी, अनीता कनवासी, आदि कास्तकारों का कहना कि लोनिवि ने पनाई मोटर मार्ग पर डामरीकरण के दौरान सड़क के नीचे से गुजर रही सिंचाई गूलों को कई जगहों पर अवरुद्घ कर दिया है। जिससे उनके सामने सिंचाई का संकट पैदा हो गया है। यही नहीं वर्तमान में गौचर हवाई पट्टी की चार दीवारी के निर्माण का मलबा रास्ते में डालने से उनके सामने खेतों में आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन कास्तकारों का कहना है इस संबंध में कुछ दिन पहले लोक निर्माण विभाग के गौचर कार्यालय को शिकायती पत्र देकर समस्या के समाधान का आग्रह किया गया था। लेकिन विभागीय अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। इन लोगों का कहना है कि इन दिनों गेहूं की फसल की सिंचाई का समय निकल रहा। गूलों के बंद होने से वे सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। काश्तकारों ने चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते सिंचाई गूलों को खोलने के साथ ही रास्ते से मलबा नहीं हटाया गया तो गौचर कार्यालय का घेराव किया जाएगा।