चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का अनशन रहा जारी
बागेश्वर। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने से नाराज हैं। उनका क्रमिक अनशन बुधवार को भी जारी रहा। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी के साथ धरना दिया। उन्होंने पदोन्नति, हाईस्कूल से कम पढ़े कर्मचारियों को तकनीशियन घोषित करने और 4200 रुपये ग्रेड पे देने की मांग की। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से उक्त मांगों को लेकर आंदोलित हैं। लेकिन उनकी एक भी नहीं सुनी जा रही है। कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें समय रहते नहीं मानी गई तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। इस मौके पर अजय प्रकाश, कंचन कुमार, देवेंद्र सिंह, मनोहर लाल, निर्मल कुमार, राजा कुमार, प्रमोद कुमार, नवीन चंद्र आदि मौजूद थे।