चारधाम यात्रा से स्टे हटाने का किया स्वागत –
राज्य व केंद्र सरकार को चार धाम यात्रा से स्टेक होल्डर को हुये नुकसान की भरपाई के लिये आगे आना चाहिये: किशोर
नई टिहरी। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के चारधाम यात्रा पर लगे स्टे को वैकेट करने के निर्णय का स्वागत किया है। उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले चार धाम यात्रा को शुरू करवाने की मांग करते हुये कहा था, कि अगर यात्रा शुरू नहीं की गयी, तो एकादशी के दिन 17 सितम्बर को वे बदरीनाथ धाम को कूच करेंगे। उपाध्याय ने मुख्यमंत्री सहित राज्य के सभी वरिष्ठ राजनैतिक नेताओं और राजनैतिक दलों से भी इस मुहीम को सहयोग देने का आग्रह किया था। उपाध्याय ने कहा कि न्यायालय ने यात्रियों की संख्या अत्यन्त सीमित रखी है, जो राज्य के आर्थिक हितों पर गम्भीर चोट करेगी। बदरीनाथ धाम के लिये यात्रियों की संख्या कम से कम 5000 होनी चाहिये थी और उसी अनुपात में अन्य धामों की भी संख्या निर्धारित की जानी चाहिये थी। सरकार को पुनº कोर्ट से यात्रियों की संख्या बढ़ाने का आग्रह करना चाहिये। उपाध्याय ने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार को चार धाम यात्रा से स्टेक होल्डर को हुये नुकसान की भरपाई के लिये आगे आना चाहिये। लोगों के विभिन्न टैक्स और पानी-बिजली आदि के बिल माफ करने चाहिये।