छात्र संघ चुनाव : नैनीडांडा और थलीसैंण में बिके 20 नामांकन पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वतंत्रता सेनानी स्व. थान सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा और राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद शुक्रवार को नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई। नैनीडांडा महाविद्याय में 12 और थलीसैंण महाविद्यालय में 8 नामांकन पत्र बिके। प्राचार्य डॉ. बीपी उनियाल की देखरेख में चुनाव अधिकारी डॉ. पवन कुमार द्वारा नामांकन प्रपत्रों की बिक्री की व्यवस्था चुनाव संचालन समिति के माध्यम से निर्धारित समय 11 से दोपहर 3 बजे तक करवाई गई। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए 2-2 जबकि उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सहसचिव पद के लिए 1-1 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। वहीं राजकीय स्नाकोत्तर कॉलेज थलीसैंण में कुल 12 नामांकन पत्र बिके। चुनाव अधिकारी डॉ. विकास प्रताप सिंह ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और यूआर पदों के लिए दो-दो नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।