कृषि महोत्सव में किसानों से की योजनाओं का लाभ लेने की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड बीरोंखाल स्तरीय कृषक महोत्सव रबी शुरू हो गया है। कृषक महोत्सव में दूरदराज क्षेत्रों के एक सौ दो किसानों ने भाग लिया। कृषक महोत्सव में 6 कुतंल गेहू बिक्री, अस्सी किलो मसूर नि:शुल्क, कृषि रसायन, उद्यान विभाग ने मटर, मूली, धनिया आदि बीज दिए।
शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख राजेश कंडारी ने न्याय पंचायत स्यूंसी में विधिवत उद्घाटन कर कृषि महोत्सव का शुभारम्भ किया। ब्लाक प्रमुख राजेश कंडारी ने कहा कि सरकार कृषकों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही हैं। बीरोंखाल कृषि प्रभारी विनोद खुराना ने कहा कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिल रही हैं वहां अपने न्याय पंचायत कृषि अधिकारी से संर्पक करे। उन्होंने बताया कि किसान विभागीय योजनाओं का लाभ लें। पशु चिकित्साधिकारी बीरोंखाल लीलेन्द्र जोशी ने सभी पशुपालकों को बताया कि पशुओं पर होने वाली लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए अवश्या टीका करण नि:शुल्क कराएं साथ ही पशुओं का बीमा भी अवश्य कराएं। इस अवसर पर बीडीओ जयपाल सिंह पयाल, बीईओ पीआरडी महेश राठोर, सहायक कृषि अधिकारी उपेन्द्र कुमार, जय सिंह, चमन सिंह नेगी आदि थे।