टिहरी में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व
नई टिहरी। हरेला पर्व के मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा राजनैतिक पार्टी से जुड़े लोगों ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर हरेला पर्व धूमधाम से मनाया। हरेला पर्व के तहत नई टिहरी में सरस्वती विद्यालय मंदिर इंटर कॉलेज की एनएसएस इकाई और विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा विद्यालय परिसर में एनएसएस प्रभारी राजेंद्र मिश्रवाण की अगुवाई में फलदार, छायादार, शोभादार, फूलदार, औषधीय पौधों का रोपण किया गया। टिहरी जिला पंचायत की ओर से हरेला पर्व पर जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास के आस-पास फलदार पौधों का रोपण किया। भागीरथी पर्यावरण विकास सेवा समिति ने एक कदम हरियाली की ओर बढ़ाते हुये शहर के विभिन्न स्थानों में पौध रोपण किया। राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में हरेला पर्व के तहत सप्ताह भर से चल रहा पौध रोपण कार्यक्रम का समापन हो गया। महाविद्यालय परिसर में एनएसएस वाटिका, खेल मैदान, साइंस ब्लॉक, प्रशासनिक भवन के आस-पास सहित राष्ट्रीय राजमार्ग और महाविद्यालय के पैदल मार्ग पर पौध रोपण किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शांति प्रकाश सती ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण और कोविड के प्रति जागरुक किया। उधर हरेला पर्व के मौके पर मसूरी वन प्रभाग की जौनपुर रेंज में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। अलमस-दो आरक्षित वन क्षेत्र में विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार की मौजूदगी में लोगों ने पौध रोपण किया। मौके पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेंदोला, देवी प्रसाद नौटियाल, राजेश नेगी, मनोज सकलानी, दीपक, विजेंद्र सेमवाल, बालकृष्ण कोठारी, कुसुम लता भट्ट,रेखा, संजय खडूरी, जसपाल रावत, सतीश त्रिपाठी, दीपेश्वर अमोला,भूपेंद्र चौहान, घनानंद शर्मा, भगवान सिंह रावत, प्रशांत, रीना लेखवार, क्षेपंस स्यालसी सुरेश चौहान और वन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।