देहरादून के विकासनगर की दिनकर विहार कालोनी कन्टेंनमेंट जोन घोषित
जयन्त प्रतिनिधि
देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-10 दिनकर विहार में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। वार्ड नम्बर-10 दिनकर विहार का वह हिस्सा, जिसके पूरब दिशा में आमबाग रणदीप गुलेरिया आदि तक, पश्चिम दिशा में सड़क/अम्बाड़ी कैनाल मार्ग तक, उत्तर दिशा में आम बाग शेर सिंह आदि तक तथा दक्षिण दिशा में काश्त भूमि ध्यान सिंह राणा तक अवस्थित है को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा शनिवार एवं रविवार को किये गये लॉकडाउन अवधि में जिलाधिकारी द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत सेनिटाइजेशन कराने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत व्यापक सेनिटाइजेशन के साथ ही डेंगू उन्मूलन अभियान चलाया गया तथा कोविड-19 संक्रमण एवं डेंगू से बचाव हेतु जनमानस को जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 48 व्यक्तियों के चालान किये गये, जिनमें सभी चालान मसूरी क्षेत्रान्तर्गत 48 किये गये। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 707 व्यक्तियों के चालान किये गये।
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 10 मोबाईल वैन के माध्यम से 74 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत 47 ली दुध विक्रय किया गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 138 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 157 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 80 व्यक्ति पंहुचे इसी प्रकार देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 182 तथा काठगोदाम हेतु 142 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 30 काल प्राप्त हुई, जिनमें सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई।