दो साल में दो किमी सड़क नहीं बना पाया विभाग
चम्पावत। रीठासाहिब क्षेत्र के एक गांव को प्रस्तावित दो किलोमीटर सड़क दो साल बाद भी नहीं बन सकी है। ग्रामीणों ने विभाग व ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एलाइनमेंट से टेड़छाड़ का आरोप लगाया है। कहा कि अगर सड़क का कटान गुणवत्तापूर्वक नहीं हुआ तो वह न्यायालय की शरण में जाएंगे। ग्रामीण मोहन टिटगांई, त्रिलोचन जोशी, तारादत्त जोशी, चिंतामणी, मुकेश टिटगांई, शंकर दत्त जोशी, मनोज कुमार, मोहन चंद्र टिटगांई, मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि मजेड़ा समाधि से डाबरी तक दो किमी सड़क कटान का कार्य दो साल से जारी है। छह माह में कार्य पूरा किया जाना था मगर दो साल पूरे हो गए, काम अधूरा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में एक अनियमितता नहीं बल्कि कई खामियां है। आरोप लगाया कि सड़क की चढ़ाई इतनी अधिक कर दी गई है कि इसमें बाइक तक नहीं चढ़ पा रही। बताया कि 100 लोगों के गांव को सड़क सुविधा के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। कहा कि सर्वे के सापेक्ष सड़क न काटकर उसे खड़ी चढ़ाई का रुप दे दिया है। जिसमें वाहनों का चलना संभव नहीं है। कहा कि शीघ्र सड़क को नियमानुसार काटकर समय रहते पूरा न किया गया तो वह लोग न्यायालय की शरण में जाएंगे। सड़क का निर्माण तकरीबन 56 लाख की लागत से किया जा रहा है।