पुंडीर इलेवन को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का खिताब कब्जाया
नई टिहरी। राजकीय महाविद्यालय में देवप्रयाग स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित उत्तराखण्ड क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब गोविन्दम इलेवन ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता के फाइनल में गोविन्दम इलेवन से अपने प्रतिद्वंदी पुंडीर इलेवन को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का खिताब कब्जाया।
शनिवार को आयोजित उत्तराखंड क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पुंडीर इलेवन व गोविन्दम इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें पुंडीर इलेवन निर्धारित 20 ओवरों में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोविन्दम इलेवन की टीम ने मात्र 10 ओवरो में एक विकेट खो जीत हासिल की। गोविंदम इलवन के मयंक ने नॉटआउट 96 रनों का योगदान दिया। मयंक फ़ाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे। जबकि टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अभिषेक पंचपुरी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। सर्वश्रेष्ठ बॉलर भुवनेश्वरी क्रिकेट क्लब के कमल व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मनजीत को चुना गया। मुख्य अतिथि मुनिकीरेती पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने विजेता टीम को ट्रॉफी जबकि वंडर रामा क्लब देवप्रयाग की ओर से आशीष भट्ट, लोकेश ध्यानी, पीयूष , विकास , राजेश भट्ट द्वारा विजेता टीम को इकतीस हजार का चैक व कप प्रदान किया गया। मौके पर देवप्रयाग स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष कांत बडोला, प्रवीण ध्यानी, रजनीश मोतीवाल, गौरव मिर्जापुरी, विपुल सवासेर, सुबोध डंगवाल, प्रशांत भट्ट आदि मौजूद रहे।