मौलाना की रिहाई, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने को मुस्लिम समुदाय की महारैली 3 अक्टूबर को
देहरादून। मौलाना कलीम सिद्दीकी की रिहाई और गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय बड़ी रैली आयोजित करने जा रहा है। मुस्लिम सेवा संगठन की ओर से रैली पुराने बस स्टैंड परिसर में तीन अक्टूबर को होगी। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा है।
शुक्रवार को संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में धर्म विशेष एवं दलितों समुदाय के लोगों को घृणा और हिंसा का निशाना बनाया जा रहा है। कुछ राजनेताओं एवं अफसर ऐसे तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं। रैली के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजा जाएगा। रैली में शहर काजी, शहर मुफ्ती, इमाम संगठन अध्यक्ष समेत कई उलमा शामिल होंगे। इस दौरान मौलाना हासिम उमर, उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी, महासचिव अर्जेतशा सद्दाम कुरैशी, शाहनवाज अब्बासी आदि मौजूद रहे।