कोटद्वार-पौड़ी

राहुल सिंह दौड़े सबसे तेज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित की गई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर में विद्या पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित 33वीं प्रांतीय प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। प्रतियोगिता में 12 खेल इंवेट आयोजित किए गए, जिसमें 40 छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान तीन हजार मीटर दौड़ में बागेश्वर के राहुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गुरूवार को विद्या पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर आयोजित 33वीं प्रांतीय खेलकूद एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर जानकी नगर में हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल ने बताया कि विद्या भारती की 33 में प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता 22 से 24 नवंबर को संपन्न हुई। इस दौरान 40 छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अव्वल खिलाड़ी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए मुजफ्फरनगर जाएंगे। प्रतियोगिता में अंडर-19 100 मीटर में मोहम्मद अब्बास देहरादून, 200 मीटर में मयंक रुद्रपुर , 400 मीटर में मयंक खानका रुद्रपुर, 800 मीटर में राहुल सिंह बागेश्वर, 1500 मीटर में भूपेंद्र सिंह चमोली, 3000 मीटर में राहुल सिंह बागेश्वर, लंबी कूद, ऊंची कूद में रोहित नाथ रुद्रपुर , गोला फेंक में तनु बागेश्वर, तार गोला में मोहम्मद अब्बास देहरादून, चक्का फेंक में दिनेश प्रसाद देहरादून, भाला फेंक में भारत कोरंगा बागेश्वर प्रथम स्थान पर रहे हैं। अंडर-19 बालिका तरुण वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर में राजनंदनी हरिद्वार, 400 मीटर शालिनी पवार देहरादून, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर साक्षी बिष्ट देहरादून, लंबी कूद में आंचल चौधरी हरिद्वार, ऊंची कूद में सोनिया देहरादून, गोला फेंक में खुशी चौधरी हरिद्वार, तार गोला में किरण काशीपुर, चक्का फेंक में अंजली देहरादून प्रथम रही। अंडर-17 भैया किशोर वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर में हर्ष सिंह देहरादून, 400 मीटर अभिषेक मालासी हरिद्वार , 800 मीटर आर्यवीर हरिद्वार, 1500 मीटर, 3000 मीटर में मनीष देहरादून, लंबी कूद नीरज सिंह भंडारी रुद्रपुर, ऊंची कूद हरीश रावत देहरादून, गोला फेंक उदयभानु हरिद्वार, तार गोला रियाजुल देहरादून, चक्का फेंक अजीत कुमार देहरादून, भाला फेंक अजीत कुमार देहरादून प्रथम स्थान पर रहे। अंडर-17 किशोर वर्ग बहनों में 100 मीटर में दीपिका देहरादून, 200 मीटर में दीपिका देहरादून, 400 मीटर में दीपिका मेहरा देहरादून , 800 मीटर में सिमरन देहरादून, 1500मीटर में सिमरन देहरादून, लंबी कूद में खुशी काशीपुर, ऊंचीकुद में शिवानी देहरादून, गोला बैंक में अंशु राणा रुद्रपुर, तार गोला सानिया देहरादून, चक्का फेंक गौरंगी कौशिक हरिद्वार, भाला फेंक में अंशु राणा रुद्रपुर, प्रथम रहे। प्रतियोगिता में देहरादून संकुल ओवरऑल चैंपियन रहा। प्रांतीय संयोजक अब्बल सिंह तोपाल ने विजयी भैया बहनों को क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोज रियाल भुवन सिंह, इंद्रपाल सिंह परमार, आचार्य रोहित बलोदी, आचार्य हरीश चंद्र नौटियाल, आचार्य गौरव बुडाकोटी, आचार्य भूपेंद्र सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!