शौचालयों की साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान : जिलाधिकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने शनिवार को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला पंचायत सभागार व राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्याशियों के नामांकन कक्षों में साफ-सफाई के साथ ही लाइट की व्यवस्था की जाए। साथ ही जीआईसी पौड़ी में शौचालयों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि 15 दिन के भीतर नया शौचालय बनाया जाए और पुराने शौचालयों की मरमत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शौचालयों की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे ने विधानसभा वार प्रत्याशियों के लिए नामांकन कक्षों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि अभी से कक्षों में साफ-सफाई, विद्युत व बैठने की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। जिससे आगंतुकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि बाहर से ड्यूटी में आने वाले कर्मियों के लिए जल्द पुराने कमरों की भी मरम्मत करें। उन्होंने कहा कि भोजन बनाने के लिए अलग कमरे की व्यवस्था करें। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, ईओ नगर पालिका प्रदीप बिष्ट सहित अन्य उपस्थित रहे।