सांस्तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा –

Spread the love

रुद्रप्रयाग। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास, र्षि एवं पर्यटन महोत्सव का दूसरा दिन स्थानीय कलाकारों के नाम रहा। स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा।
तल्लानागपुर में चल रहा तल्ला नागपुर महोत्सव में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग पहुंच रहे हैं। यहां महोत्सव के चलते अलग ही रौनक लौट गई है। चोपता चांदधार में आयोजित पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास र्षि एवं पर्यटन महोत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए राइंका चोपता के प्रधानाचार्य परमवीर कुवर ने कहा कि मेलों के आयोजन से मानव में प्यार, प्रेम व सौहार्द बना रहता है। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान मनवर सिंह राणा ने कहा कि तल्ला नागपुर के सर्वागीण विकास के लिए सभी को एक मंच पर आना होगा। महोत्सव संयोजक जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल ने कहा कि चांदधार को प्रति ने अपने वैभवो भरपूर दुलार दिया है। तल्ला नागपुर के पग-पग पर तीर्थाटन, पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महोत्सव अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल कहा कि जनमानस के अथक प्रयासों के प्रतिवर्ष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण बर्त्वाल ने किया। इस मौके पर राइंका, प्रावि, वीडी मेमोरियल, राजकीय आदर्श विद्यालय, चिल्ड्रन एकेडमी, सरस्वती विद्या मन्दिर चोपता, प्रावि तडाग, सरस्वती विद्या मन्दिर सतेराखाल, प्रावि दुर्गाधार, जूहाई स्कूल उर्खोली, दुर्गा पब्लिक दुर्गाधार आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्तिक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर उपाध्यक्ष गोकुल लाल टमटा, सचिव महेन्द्र नेगी, कोषाध्यक्ष दीप राणा, बृजमोहन नेगी, छात्र संघ अध्यक्ष सम्पन नेगी, रणवीर सिंह फर्स्वाण, भरत सिंह जगवाण, यशवन्त सिंह रौथाण, अरविन्द नेगी, दीपक भण्डारी, जयत सिंह नेगी, द्गिपाल सिंह नेगी, देवेन्द्र कुनियाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *