तहसील दिवस में 03 शिकायतें दर्ज
अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड के आईटीआई खूंट-धामस में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल तीन शिकायतें दर्ज की गई। एडीएम सीएस मर्तोलिया ने शिकायतों के निराकरण के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए। एडीएम अध्यक्षता में आयोजित शिविर में पूरन सिंह सिराड़ी विवेकानंदपुरी ने अपनी भूमि पर पड़ोसी द्वारा बार-बार अतिक्रमण किये जाने की शिकायत, सुरेश लाल ने गैस कनेक्शन दिलाये जाने, डुंगर सिंह धामस ने क्षेत्र में गुलदार के बढ़ते आतंक से निजात दिलाये जाने के लिये पिंजरा लगाये जाने संबंधी शिकायत दर्ज कराई गई। इस दौरान समाज कल्याण विभाग की ओर से कान की छह मशीनें, छह लाठी, एक व्हील चेयर, एक कमर की बेल्ट, एक वकर लाभार्थियों को प्रदान किये गए। वहीं 6 वृद्घावस्था, 3 दिव्यांग, एक किसान, एक विधवा पेंशन के फार्म जमा किये गये। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 55 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई। पशुपालन विभाग ने 17 पशुपालकों को दवाईयां वितरित की। इस मौके पर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, परियोजना निदेशक चंद्रा फर्त्याल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।