10 करोड़ से होगी एनएच-534 की मरम्मत, 6 किमी0 का हुआ डामरीरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर कोटद्वार-गुमखाल के बीच जगह-जगह भूस्खलन के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। सड़कों पर गड्ढे पड़े हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच छ: किलोमीटर और दुगड्डा-गुमखाल के बीच 14 किलोमीटर सड़क की पेंटिंग के लिए दस करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर दिया गया है। विभाग की ओर से इस मार्ग का मरम्मत का काम शुरू करा दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा मार्ग की पेंटिंग के साथ-साथ सड़क के किनारे पुश्ते भी बनाए जाएंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग-534 कोटद्वार से गढ़वाल जाने के लिए एक मुख्य मार्ग है। पिछले साल बरसात के समय कोटद्वार-दुगड्डा-गुमखाल के बीच पहाड़ दरकने से यह मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट के अधिकारियों के द्वारा इस मार्ग की मरम्मत के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजी गई थी। लेकिन पूर्व में शासन से स्वीकृति नहीं मिल पाई। अब इस मार्ग की मरम्मत के लिए शासन से धनराशि स्वीकृत हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट के द्वारा टेंडर जारी कर दिए गए हैं। दस करोड़ रुपये की लागत से एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को इस मार्ग की मरम्मत के लिए टेंडर दिया गया है। कंपनी द्वारा मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है। मार्ग की मरम्मत होने से वाहन चालकों व यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। वर्तमान में मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बनें हुए है। जिस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह पर तो सड़क के पुश्ते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रखे है। ऐसी स्थिति में थोड़ी सी भी लापरवाही दुर्घटना का कारण बन सकती है। उखड़ी और जगह-जगह क्षतिग्रस्त सड़क वाहनों चालकों और यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी है। बरसात होने पर मार्ग पर बने गड्ढ़ों में पानी भर जाता है। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को इस गड्ढे का अंदाजा नहीं पड़ता और उनके वाहन अनियंत्रित हो रहे हैं। बता दें कि इस मार्ग पर प्रतिदिन छोटे-बड़े मिलाकर हजारों वाहनों का आवागमन हर दिन होता है। अरविंद जोशी अपर सहायक अभियंता एनएच खंड धुमाकोट ने बताया कि दो टेंडरों की स्वीकृति मिली है। एक फतेहपुर से ऐता पेट्रोल पम्प तक छ: किलोमीटर और दूसरा फतेहपुर बैंड से महाविद्यालय जयहरीखाल तक 14 किलोमीटर का। उन्होंने बताया कि फतेहपुर से ऐता पेट्रोल पम्प तक छ: किलोमीटर डामरीकरण करा दिया गया है। इस पर सफेद पट्टी का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि फतेहपुर से महाविद्यालय जयरीखाल 14 किमी0 और सिद्धबली से आमसौड़ तक 6 किमी0 के डामरीकरण का कार्य अनुबन्धित होते ही काम शुरू करा दिया जायेगा। अनुबन्धित की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि पूरी कोशिश रहेगी कि बरसात से पहले इस मार्ग का काम पूरा कराया जाय।