लापता कारोबारी का 10 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

Spread the love

हल्द्वानी। दस दिन पहले भुजियाघाट से लापता हुए हल्द्वानी के कारोबारी का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। कारोबारी को जल्द ढूंढने की मांग को लेकर कुछ व्यापारियों ने बुधवार को एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र से मुलाकात की। उन्होंने जल्द लापता कारोबारी के न मिलने पर उग्र आंदोलन को चेताया है। बुधवार को व्यापारियों के एक शिष्टमंडल ने सुभाष नगर निवासी कारोबारी पवन कन्याल की गुमशुदगी को लेकर एसपी सिटी से मुलाकात की। उन्होंने पवन को जल्द ढूंढने की मांग की। वहीं हल्द्वानी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक पंडित मदन मोहन जोशी ने कहा कि पुलिस की ओर से कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही है। मगर 10 दिन बाद भी कारोबारी के न मिलने से परिवार और समाज में भय का माहौल बना हुआ है। इसके लिए पुलिस को सख्त कदम उठाने चाहिए। शिष्टमंडल में मौजूद पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक साह ने कहा कि अगर पवन जल्द नहीं मिलते हैं तो सब मिलकर आंदोलन करेंगे। मौके पर पूर्व प्रधान मुकुल बल्यूटिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोविन्द बगड़वाल, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम रणजीत सिंह रोडू, कैलाश साह, गजेन्द्र गोनिया, त्रिलोक कठायत, राजू खत्री आदि मौजूद रहे।
निदेशकों ने जमा कराए पांच करोड़
छापेमारी के दौरान व इससे पहले जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने राजस्व क्षति की पुष्टि कर दी थी। लिहाजा, गलवालिया इस्पात उद्योग के निदेशक योगेश जिंदल व अक्षय जिंदल ने प्रारंभिक रूप से पांच करोड़ रुपये जमा कर दिए। उपायुक्त श्रिया गुप्ता के मुताबिक, जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है। राजस्व क्षति का आंकड़ा और ऊपर जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *