प्रशिक्षण कार्यक्रम में 10 पीठासीन अधिकारी रहे गैरहाजिर
रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव के लिए गांधी हाल पंतनगर में पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को मास्टर ट्रेनरों ने द्वितीय प्रशिक्षण दिया। सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार ने मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को देखा और ईवीएम, बीयू, सीयू तथा वीवीपैट का कार्मिकों द्वारा लिए जा रहे प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशिक्षण से 10 पीठासीन अधिकारी, दो मतदान अधिकारी प्रथम, 15 मतदान अधिकारी द्वितीय व चार मतदान अधिकारी तृतीय समेत कुल-31 कर्मचारी गैरहाजिर रहे। सीडीओ आशीष भटगांई ने जिला विकास अधिकारी को लापरवाही अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं समयबद्घ तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए। बोले, प्रशिक्षण में सिखाई जा रहीं सभी बारीकियों को गहनता से समझें। किसी भी नियम की विवेचना या आख्या अपने विवेकानुसार कतई न करें, यदि किसी नियम या विषय पर कोई समस्या हो तो अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए समाधान करें। मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को अन व अफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों की शंका का निदान किया। यहां एडीएम प्रत्यूष सिंह, तहसीलदार नितेश डागर, जिला शिक्षा अधिकारीध्मास्टर ट्रेनर ऐके सिंह मौजूद रहे।