रुद्रपुर। राणा प्रताप इंटर कलेज के 10 विद्यार्थियों का मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के लिए चयन हुआ है। नवंबर में हुए मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति परीक्षा में राणा प्रताप इंटर कलेज के 41 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें से विद्यालय के 10 विद्यार्थियों को सफलता हासिल हुई। छात्रवृत्ति के लिए चयनित विद्यार्थियों में अनुज विश्वकर्मा, कमल मजूमदार, ष्ण राणा, मोहम्मद अकबर, नैतिक सिंह राणा, प्रियांशु थपलियाल, रोशनी द्वितीय, साक्षी पंत, युक्ति आदि ने परीक्षा पास की। प्रधानाचार्य रविंद्र प्रकाश पंत ने बताया कि इन विद्यार्थियों को कक्षा 6 में 600 रुपए, कक्षा 7 में 700 रुपए एवं कक्षा 8 में 800 रुपए की छात्रवृत्ति प्रति माह मिलेगी। विद्यालय प्रबंध समिति ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संजय कार्की, हरीश मठपाल, ललित मोहन, देवकीनंदन परगाई, सत्येंद्र सिंह, डीएस राजपूत, डीसी गहतोड़ी, हेमलता कांडपाल, चंद्रिका टेत्री, रजनी कुमारी, रश्मि सिंह, हेमलता रहे।