उत्तराखंड

विज्ञान के प्रसार के लिए 10 शिक्षकों को मिला सम्मान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) की ओर से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अध्यापक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में विज्ञान शिक्षा के प्रसार के लिए काम करने वाले 10 शिक्षकों को द्वितीय विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान दिया गया। गुरुवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित सम्मेलन में यूसर्क की निदेशक प्रो़ ड़ अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क की ओर से राज्य के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिये विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जो शिक्षण एवं शोध संस्थानों के साथ मिलकर संपदित की जा रही है। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ड. गीता खन्ना ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य के साथ-साथ समाज और देश को दिशा प्रदान करने का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि देश में कोविड काल में शिक्षकों ने तकनीकी का प्रयोग करते हुये विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। शिक्षकों का सम्मान उन्हें और अधिक कार्य करने की प्रेरणा देने का कार्य करता है। उद्योगपति एवं शिक्षाविद् ई़ राकेश ओबरय ने कहा आज डिजिटल युग में बहुत सारा ज्ञान तकनीकी द्वारा उपलब्ध है, लेकिन शिक्षकों की भूमिका आज भी बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षक किसी भी विद्यार्थी के लिए हमेशा एक आदर्श के रूप में रहता है। गढ़वाल विवि श्रीनगर के पर्यावरण विज्ञान विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रो़ आरसी शर्मा, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो़ वीके सिंह, स्पैक्स संस्था के सचिव एवं वैज्ञानिक डा़ बृजमोहन शर्मा ने भी छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण में राइंका हरीपुरा हरसान ऊधमसिंहनगर के तारादत्त जोशी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ज्वालापुर बहादराबाद के दिनेश सिंह रावत, विज्ञान शिक्षा के लिए राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कलेज भटवाड़ी उत्तरकाशी के लोकेंद्र पाल परमार, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा के निर्मल कुमार न्योलिया, सामाजिक अन्वेषण के लिए राइंका नागराजाधार टिहरी की मीना डोभाल, रेडीखाल पौड़ी की सविता प्रभाकर, प्रौद्योगिकी में राइंका स्यालीधार अल्मोड़ा के ड़ प्रभाकर जोशी, राउमावि पाभै पिथौरागढ़ के नीरज जोशी, नवाचार के लिए राआउप्रावि पुजेली उत्तरकाशी चंद्रभूषण बिजल्वाण और राउप्रावि चंदेली पुरोला उत्तरकाशी के सुरेश लाल सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ड़ ओम प्रकाश नौटियाल, ड़ मंजू सुंदरियाल, डा़ भवतोष शर्मा, डा़ राजेन्द्र राणा, ई़ उमेश चन्द्र, ओम जोशी, राजदीप जंग, हरीश प्रसाद ममगाईं, शिवानी पोखरियाल, राजीव बहुगुणा, रमेश रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!