10 हजार का इनामी गिरफ्तार
काशीपुर। जानलेवा हमले के मामले में तीन माह से फरार चल रहे दस हजार के इनामी को जसपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय ने भी आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। मोहल्ला शिवनगर निवासी मधु ने जसपुर कोतवाली में तहरीर देकर कहा था कि 24 सितंबर को वह अपनी बड़ी बहन पूनम सागर के साथ अपने दो बच्चों को सुल्तानपुर पट्टी से शेरेटन एकेडमी जसपुर ब्लक रोड में पेपर दिलवाने के लिए आये थे। पेपर खत्म होने के बाद वे बाइक से ब्लक रोड पर पहुंचे। इसी बीच उसकी बाइक को जसपुर के ग्राम गांगूवाला निवासी हरगोविंद पुत्र तेज बहादुर ने अपनी बाइक से टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिर गए। हरगोविंद ने पहले डंडा मारकर उसकी बहन को घायल किया। फिर जान से मारने की नियत से चाकू मार दिया। जब उसने चाकू छीनने का प्रयास किया तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार को एएसपी अभय सिंह ने बताया कि संभावित स्थानों पर दबिश देने के बाद भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। इसके बाद कोर्ट से आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। कहा, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जसपुर पुलिस ने इनामी आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में जसपुर कोतवाली प्रभारी प्रकाश दानू, सूत मिल चौकी प्रभारी एसआई सुरेंद्र प्रताप सिंह, विवेचना अधिकारी एसआई हरीश आर्य, कांस्टेबल राजकुमार, भूपेंद्र आर्य रहे।