सौ प्रतिशत रहा होली गंगेज सीनियर सेकेंड्री स्कूल का परीक्षा परिणाम
चरित्र निर्माण में शिक्षा का विशेष महत्वरू ममता नौटियाल
हरिद्वार। होली गंगेज सीनियर सेकेंड्री स्कूल की गृह परीक्षाओं का परिणाम सोमवार को जारी किया गया। कक्षा एक से आठ व 9वीं तथा 11वीं की परीक्षा में विद्यालय के सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय की निदेशक, प्रधानाचार्य तथा समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उर्त्तीण हुए सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की निदेशक श्रीमती ममता नौटियाल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षकों व अभिभावकों के विशेष प्रयासों व मेहनत से स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा एक से आठवीं, नवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। एक अपैल से स्कूल का नया सघ्त्र हो रहा है। सभी छात्र अगली कक्षाओं की परीक्षा के लिए जमकर मेहनत करें। ममता नौटियाल ने कहा कि शिक्षा ही छात्र-छात्राओं को कैरियर बनाने के साथ उनके चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। शिक्षित समाज ही राष्ट्र निर्माण में मुख्य भूमिका निभा सकता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें। पढ़ाई के साथ खेलकूद, सांस्तिक गतिविधियोंं में भाग लेने के लिए भी बच्चों को प्रेरित करें। इससे बच्चों के शारीरिक व मानिसक विकास में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि बालक बालिका का भेद किए बिना सभी को समान व बेहतर शिक्षा के अवसर दिए जाने चाहिए।