चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को 10वें दिन भी जारी रहा धरना

Spread the love

चमोली। चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर बदरीनाथ धाम में दसवें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। सोमवार को अनशन पर बामणी गांव की सरिता रावत, संगीता मेहता, सरिता मेहता, जयवंती मेहता, सविता मेहता , बनिता मेहता सहित 6 महिलाएं क्रमिक अनशन पर बैठीं। संगीता मेहता, सरिता रावत व अन्य अनशनकारी महिलाओं का कहना है कि सरकार की उदासीनता के कारण मातृ शक्ति को अपने आराध्य बद्री विशाल के दर्शन के लिए अनशन पर बैठना पड़ रहा है। जिसके जिम्मेदार वर्तमान सरकार है। इस अवसर पर बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता , सचिव अंशुमान भंडारी, भूपेंद्र शर्मा, काशी पालीवाल, बलदेव मेहता, विनीत पंवार, मनदीप भंडारी, विक्रम कोठारी व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *