उत्तराखंड

काशीपुर में परिणय सूत्र में बंधे 11 जोड़े

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

काशीपुर। मां बाल सुंदरी परिणय संस्था की ओर से चौती मंदिर परिसर में छठा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान बैंड के साथ घोड़े पर सवार दूल्हों की बारात आकर्षण का केंद्र रही। वहीं, कमेटी के पदाधिकारियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने वर-वधू को सुखद जीवन का आशीर्वाद दिया। मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री महेशानंद भुवन जोशी समेत 11 पुरोहितों ने मंडप में गणेश पूजन, नवग्रह पूजन हवन-पूजन सात फेरों के साथ विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया।
शुक्रवार को रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान से सुबह 11 बजे बैंड-बाजों के साथ 11 दूल्हे बारातियों के साथ विवाह करने निकले। बारात में कई धार्मिक झांकियां भी शामिल रही। लोगों ने चीमा चौराहा और पुरानी मंडी के सामने सामूहिक बारात का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। बारात करीब दो बजे चौती मंदिर परिसर स्थित पंडाल पर पहुंची। समिति की ओर से बारातियों और अतिथियों के लिए नाश्ते-भोजन का उचित प्रबंध किया गया। संस्था के अध्यक्ष आनंद कुमार एड, महासचिव सुरेश शर्मा और दुल्हनों के परिजनों ने बारातियों का स्वागत किया। बारात का नेतृत्व पार्षद अनिल कुमार, नीरज कांडपाल, विजय चौधरी, शैलेंद्र मिश्रा, आनंद सक्सेना आदि ने किया। वहीं, चौती मेले के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री की देखरेख में 11 जोड़े परिणय बंधन में बंधे। संस्था अध्यक्ष ने बताया कि नव दंपतियों को डबल बेड, मंगलसूत्र, पाजेब, अलमारी, बड़ा संदूक, लिहाफ गद्दे, सिलाई मशीन, किचन का सामान, ज्वेलरी, श्रृंगार दान, साड़ी, सूट, कलाई घड़ी आदि उपहार भेंट किए गए हैं। यहां महापौर ऊषा चौधरी, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, उद्यमी योगेश कुमार जिंदल, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली, अभिनंदन अग्रवाल, शशांक गहतौड़ी, संजय चतुर्वेदी, एडवोकेट उमेश जोशी, प्रधानाचार्या ड़क कीर्ति पंत, शैलजा गहतौड़ी, बीके गुप्ता, आकाश गर्ग, प्रमोद मिश्रा, शक्ति अग्रवाल, धर्मेंद्र तुली एडवोकेट, बनवारी लाल तोमर, कौशलेश गुप्ता, स्वतंत्र मेहरोत्रा, राघवेंद्र नागर, बनवारी सिंह, हरिओम तोमर, सुभाष त्यागी, महेंद्र बेदी रहे।
समारोह स्थल पर जागरण मंडल के कलाकार बलराम प्रजापति के नेतृत्व में दिल्ली से आए टी सीरीज के गायक कुमार आफताब, हल्द्वानी से नेहा कोरंगा और बिजनौर के राजेंद्र ने भजनों एवं गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान समारोह में पांच हजार से अधिक लोगों ने शिरकत कर प्रसाद ग्रहण किया। बता दें कि संस्था अब तक 133 गरीब कन्याओं का विवाह सम्पन्न करा चुकी है।
विवाहित जोड़े रू राहुल राजपूत काशीपुर संग मंजू निवासी गोखपुर( रामपुर), गोविंदा भजवानगला संग काजल निवासी महेशपुरा काशीपुर, शगुन शर्मा जसपुर खुर्द संग पूजा स्वार (रामपुर), अजय संग वर्षा सुल्तानपुर (मुरादाबाद), हेमन्त त्यागी ग्राम मिर्जापुर (बिजनौर) संग तनु त्यागी वैशाली कालोनी काशीपुर, लोकेश सुआवाला धामपुर संग मोनिका बिलारी मुरादाबाद, योगेश कुमार प्रभात कालोनी काशीपुर संग हरजिंदर कौर जसपुर खुर्द, शिवोम अफजलगड़ संग कविता निवासी चमरवाला नगीना, संजीव कुमार पारका मझरा काशीपुर संग कुंडेसरी निवासी नेहा, खड़कपुर देवीपुरा राजा सैनी संग रीनू सैनी पीरुमदारा , खड़कपुर देवी पुरा निवासी रोहित कुमार संग वीना कश्यप निवासी कटघर मुरादाबाद आदि।
जनजीवन उत्थान समिति ने बारात का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया
काशीपुर। मां बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के छठे सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर जनजीवन उत्थान समिति द्वारा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट के नेतृत्व में बारात का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इस मौके पर शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट, भास्कर त्यागी एडवोकेट, सैयद आसिफ अली, देवांग मिश्रा एडवोकेट, जहांगीर आलम एडवोकेट ,अमृतपाल सिंह एडवोकेट ,रईस अहमद एडवोकेट रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!