मतगणना क्षेत्र की 11 राजपत्रित अधिकारी करेंगे मनिटरिंग
हल्द्वानी। 10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए एसएसपी ने मजबूत सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया है। पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी समेत 11 राजपत्रित अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। बुधवार से ही सुरक्षाकर्मी मतगणना स्थल की सुरक्षा अपने हाथों में ले लेंगे। एसएसपी ने स्पष्ट कहा है कि मतगणना स्थल पर कोई उपद्रव का प्रयास करता है तो सख्ती से निपटा जाएगा। शहर में रूट प्लान के अनुसार यातायात संचालित होगा। नैनीताल जिले में शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए अफसरों ने मशक्कत शुरू कर दी है। इसे लेकर मजबूत सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है। लगातार पुलिस व प्रशासन की संयुक्त बैठक हो रही हैं ताकि समय रहते कमियों को दुरुस्त किया जा सके। सुरक्षा को महत्वपूर्ण माना गया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया मतगणना क्षेत्र के पास 2 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और 1 प्लाटून पीएसी तैनात रहेगी। इसके अलावा 3 एसआई के साथ एक गार्द, 12 इंस्पेक्टर, 52 एसआई, 24 हेड कास्टेबल, 254 सिपाही, 80 महिला सिपाही, 116 एससीपी तैनात रहेंगे। इनकी मनिटरिंग के लिए 11 राजपत्रित अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा 2 प्लाटून फोर्स कोतवाली में रिजर्व रहेगी।