पौड़ी गढ़वाल में 11 और कोरोना संक्रमित मिले
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना के नए मामलों में कमी का सिलसिला जारी है। एक तरफ जहां संक्रमित मामलों की संख्या रोजाना कम हो रही है वहीं रिकवरी दर भी बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 11 व्यक्ति में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि 9 कोविड मरीज ठीक होने के बाद सक्रिय मामले भी घट कर 94 रह गए है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में एक, द्वारीखाल ब्लॉक के सतपुली में एक, पौड़ी में पांच, यमकेश्वर ब्लॉक में एक, टिहरी जिले का एक और ऋषिकेश के दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है। उनके संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी। जिले में अभी तक 17305 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। जिसमें से 16984 ठीक हो चुके है। जिले में 94 एक्टिव केस है। जिसमें से पौड़ी गढ़वाल के 74 और 15 अन्य जिलों व राज्यों के शामिल है। जबकि 5 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को गलत जानकारी दी है। 46 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में है। अभी तक जिले में 227 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। सीएमओ ने बाजारों में भीडभाड से बचने, शारीरिक दूरी रखने व मास्क पहनने तथा कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन करने को कहा है।