मिलावट की आशंका के चलते लिए सरसों के तेल के 11 नमूने
नई टिहरी। सरसों के तेल में मिलावट की आशंकाओं को देखते हुये खाद्य सुरक्षा विभाग ने टिहरी जनपद के विभिन्न कस्बों में सघन निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान सरसों के तेल के 11 नमूने लेकर जांच के लिए रूद्रपुर लैब भेजे गये। इस दौरान सब्जी की दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करवाने के साथ ही सड़ी-गली सब्जियों को नष्ट करवाने का काम भी किया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के जिला अभिहित अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर सरसों के तेल में मिलावट की आशंकाओं को गंभीरता से लेते हुये टिहरी गढ़वाल जनपद के मुनिकीरेती, ढालवाला, चंबा, बौराड़ी व नई टिहरी के बाजार में एक सप्ताह से सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया है। जिसके तहत सरसों के तेल के 11 नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिये गये हैं। 5 दुकानों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मानकों का पालन न करने पर नोटिस भी दिये गये हैं। संतोषजनक जबाब न आने पर कार्यवाही की जायेगी। चंबा में सब्जी की दुकानों से दो क्रेट सड़ी-गली सब्जी नष्ट करवाने का काम किया गया है। इसके साथ ही सभी बाजारों में सब्जी व खाद्यान्न की दुकानों पर रेट लिस्टें चस्पा करवाने का काम किया गया। इस मौके पर खाद्य निरीक्षक शारदा शर्मा ने बताया कि दुकानदारों को खाद्य सामग्री के प्रति सचेत रहने की हिदायत देते हुये तय दामों पर सामानों की बिक्री के निर्देश दिये गये हैं। शिकायत आने पर कार्यवाही चेतावनी भी दी गई है।