117 पव्वों के साथ दो गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। पुलिस इस कारोबार पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। कोटद्वार पुलिस ने 117 पव्वें अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र्र ंसह बिष्ट ने बताया कि बीती गुरूवार रात को चेकिंग के दौरान कांस्टेबल गजेन्द्र कुमार, दीपक कुमार ने गौरव उर्फ मोनू निवासी झूलाबस्ती गाड़ीघाट कोटद्वार को 63 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व नरेन्द्र सिंह नेगी निवासी नन्दपुर कोटद्वार को 54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। कोतवाल ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा।