हाईड्रो इंजीनियरिंग के 12 छात्रों करेगें प्रशासन के साथ इंटर्नशिप
नई टिहरी : डीएम मयूर दीक्षित ने टीएचडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोपावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईएचईटी) बीपुरम नई टिहरी के 12 छात्रों के लिए इंटर्नशिप के लिए प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति दी है। बता दें कि गत वर्ष दिसंबर माह में जिला प्रशासन और टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच एमओयू (समझौता ज्ञापन) हुआ था। जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने प्रोजेक्ट के संबंध में जनपद के विभिन्न विभागों, प्रतिष्ठानों और क्षेत्रों में कार्य करने के लिए 45 दिनों की इंटर्नशिप कराई जाएगी। गुरुवार को डीएम मयूर ने चिह्नित 12 छात्र-छात्राओं को 45 दिन की इंटर्नशिप के लिए प्रोत्साहन धनराशि सीएसआर मद से देने की स्वीकृति प्रदान की। प्रत्येक छात्र को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि इंटर्नशिप के लिए मिलेगी। उन्होंने प्रोजेक्ट से संबंधित विभागों के अधिकारियों को नोडल ऑफिसर भी नामित किया गया है। साथ ही संस्थान के निदेशक प्रो. शरद कुमार प्रधान को इंटर्नशिप के सफल संचालन के लिए नोडल फैकल्टी अपने कॉलेज में नामित कर संबंधित विभागीय अधिकारियों व नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नोडल अधिकारियों को नई परियोजनाओं और विचारों को डिज़ाइन करने को कहा है। डीएम ने कहा कि नवाचारी प्रयोग और छात्रों को नए आइडिया डेवलप करने ही उनका भविष्य उज्जवल बन सकता है। (एजेंसी)