12सूत्रीय मांग को लेकर मजदूर संघ का प्रदर्शन
बागेश्वर। पंजीकृत मजदूरों की बारह सूत्रीय समस्याओं के निदान की मांग को लेकर मजदूर संघ ने प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री को ज्ञापन भेजा। श्रमिकों की सभी समस्याओं का जल्द निदान करने को मांग की। भारतीय मजदूर संघ के जिला संयोजक गणेश सिंह बोरा के नेतृत्व में मजदूरों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। श्रमिकों ने कहा कि साल 2017-18 में कौशल विकास कार्यक्रम के तहत सैकड़ों पंजीकृत श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमें उन्हें 280 रुपया प्रतिदिन के श्रमिक बोर्ड से दिया जाना था, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी उसका भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने श्रमिकों को आवेदन के बाद लाभ देने की समय सीमा निर्धारित करने, मकान योजना के तहत पक्का आवास देने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा के तहत लाभ की सुविधा सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में देने, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आयु सीमा को 40 से बढ़ाक 60 साल करने, पर्वतीय और सीमांत जिलों में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करने, क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर चुके प्रवासी मजदूरों को शत प्रतिशत रोजगार देने, आशा व आशा फैसिलेटरों को राज्य कर्मचारी घोषित करने व 18000 मानदेय देने, मनरेगा के तहत निर्माण श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाकर सात सौ रुपये करने की मांग की। उन्होंने कहा कि परिवार रजिस्टर की नकल ऑनलाइन कर दी गई है। जबकि परिवार रजिस्टर में कई लोगों की जन्मतिथि अनुमानित अंकित होती है। जिसके चलते परेशानी हो रही है। वहीं महामारी के चलते श्रमिकों को दी जा रही एक-एक हजार की धनराशि सभी मजदूरों के खाते में नहीं पहुंचने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। श्रमिकों ने इन समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर विशन दत्त भट्ट, चरण सिंह बिष्ट, भावना रौतेला, बालम ट।गड़िया, भुवन चंद्र सिंह, नवीन चंद्र आदि मौजूद रहे।