12 युवाओं का महामारी एक्ट में चालान
पिथौरागढ़। कांडे किरोली के पास जगथली मार्ग में स्थित काली ताल में पिछले एक पखवाड़े में जिले के विभिन्न हिस्सों से ताल में नाहने आ रहे युवक युवतियों के चालान किये गए हैं। ये सभी युवा सामाजिक दूरी और मास्क सहित कोरोना के बचाव के नियमों को ताक में रखकर ताल में नाह रहे थे। नायब तहसीलदार ने 12 युवाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इधर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपक धानिक ने प्रशासन से यहां पर कोरोना बिमारी खत्म नही होने तक ताल के पास में किसी को घुमने और नाहने से रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यहां पर आने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।