पिथौरागढ़। धारचूला के दूरस्थ जयकोट क्षेत्र में बीते आठ दिनों से बिजली गुल है। इससे करीब 800 की आबादी को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कुरीला के सोनू मर्तोलिया ने बताया कि जयकोट क्षेत्र में बीते गुरुवार से बिजली नहीं है। कहा कि बिजली न होने से ग्रामीण परेशान है। सबसे अधिक दिक्कतें स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है। कोरोना संकट के कारण बच्चें इन दिनों घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन बिजली न होने से मोबाइल शोपीस बने हुए हैं। बताया कि इस संबंध में उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को सूचना दी थी, लेकिन बिजली सेवा को दुरस्त करने को लेकर विभाग कोई पहल नहीं की। इससे ग्रामीणों में निगम के खिलाफ आक्रोश है। मर्तोलिया ने कहा जयकोट क्षेत्र आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। कुदरत की कहर कभी भी गांव में तबाही मचा सकता है। ऐसे में बिजली न होना ग्रामीणों की समस्या को और बढ़ा रहा है। उन्होंने प्रशासन से गांव में बिजली सेवा को दुरस्त करने की मांग की है।