ऋषिकेश। बैराज जलाशय में बीते मंगलवार की आधी रात को 12वीं की छात्रा ने गंगा में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने छात्रा की तलाश में बुधवार शाम तक अभियान चलाया, लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा। बताया जा रहा है कि परिजनों की टोकाटाकी से नाराज होकर छात्रा ने यह कदम उठाया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश स्थित आवास-विकास कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय आस्था चौहान मंगलवार की देर रात बैराज जलाशय के नजदीक पहुंची। अचानक उसने जलाशय में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से जलाशय में तलाशी अभियान शुरू किया। बुधवार शाम तक छात्रा की तलाश में एसडीआरएफ के गोताखोर जुटे रहे, मगर उन्हें कोई सुराग नहीं लगा। अंधेरा होने की वजह से अभियान को रोकना पड़ा। एम्स चौकी प्रभारी निखिलेश बिष्ट ने बिष्ट ने बताया कि परिजनों ने पूछताछ में आस्था के स्कूल जाने से मना करने की बात कही है। बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला परिजनों की टोकाटाकी से तनाव में आकर खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस कारण जानने के प्रयास में जुटी है।