12वीं में कॉवेंट की अदिति व 10वीं में शार्दूल ने किया कोटद्वार टॉप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आईसीएसई 12वीं परीक्षा के परिणामों में इस बार कॉवेंट पब्लिक स्कूल ने बाजी मार दी है। कांवेंट पब्लिक स्कूल के 12वीं की छात्रा अदिति परिहार ने 95.75 प्रतिशत अंक व हाईस्कूल की परीक्षा में कांवेंट के शार्दूल शुभम रावत ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है।
परीक्षा परिणामों को लेकर सुबह से ही चर्चाएं चलती रही। कॉवेंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सिस्टर प्रदीपा ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 12वीं में 144 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। सभी ने परीक्षा पास कर ली है। जबकि हाईस्कूल में 204 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल रहे। उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा के छात्रा अदिति परिहार ने 95.75, स्नेहा 74.25, पुलकित भट्ट 94, दीपाली ध्यानी 93.25, अक्षित रात 93, अतुल रावत 92, अनुषका नेगी 91, अरचिता सैनी 90.75, सिद्धार्थ पंवार 90, आस्था रावत ने 89.25 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि हाईस्कूल के छात्र शार्दुल शुभम रावत ने 96.8, सार्थक सिंह ने 96.2, ईशा जोशी ने 95.4, मिली कोटनाला ने 95.4, सोनिल नेगी ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य ने सफल छात्र-छात्राओं की सफलता को लेकर कहा कि यह बच्चों की मेहनत है। अध्यापक हमेशा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास करते है और जो बच्चे उनके किये गये प्रयासों को गंभीरता से लेते हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होती है।
वहीं वर्ष 2019-20 के सत्र में मदरलैण्ड एकेडमी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आईसीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 10 की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। सभी छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। परीक्षा में निखिल रावत ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि दिया नेगी ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं रिया सुन्डोला ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। अखिलेश ने 87.6 प्रतिशत, नेहा पुण्डीर ने 86.2 प्रतिशत, आर्यन भारद्वाज ने 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार कोटनाला ने सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।