कोटद्वार-पौड़ी

13 अगस्त को मुतन्या लग्गा काण्डी में होगी जनसुनवाई

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई ब्राड गेज रेल लाईन परियोजना के लिए जनपद पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत ग्राम मुतन्या लग्गा काण्डी, पट्टी रावतस्यूं, तहसील श्रीनगर की 0.572 हैक्टेयर भूमि अर्जन हेतु प्रस्तावित है। इस को लेकर 13 अगस्त को तहसीलदार श्रीनगर की अध्यक्षता में पंचायत भवन मुतन्या लग्गा काण्डी में जनसुनवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गब्र्याल ने कहा कि अर्जन अधिनियम के अधीन निजी नाप भूमि के अधिग्रहण से प्रभावित कुटुम्बों का सामाजिक समाघात अध्ययन कराया गया है। सामाजिक समाघात निर्धारण अध्ययन, लोक प्रयोजन के अवधारण तथा समाघात प्रबन्ध योजना में प्राप्त मुख्य निष्कर्षों को स्पष्ट करने, निष्कर्षों के प्रति पुष्टि चाहने और उन्हें अंतिम दस्तावेजो में सम्मिलित करने के लिये अतिरिक्त सूचना व कुटुम्बों के मत अभिलिखित किये जाने हेतु समुचित सरकार प्रभावित क्षेत्र में तहसीलदार श्रीनगर की अध्यक्षता में 13 अगस्त, 2020 को पंचायत भवन मुतन्या लग्गा काण्डी में जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त प्रभावित कुटुम्ब तथा जनप्रतिनिधि जन सुनवाई में प्रतिभाग कर परियोजना के संबंध में अपने सुझाव/विचार अभिव्यक्त करेंगे। अपेक्षक निकाय एवं पदाभिहित भूमि अर्जन और पुनर्वासन एवं पुनव्र्यवस्थापन कृत्यकारियों के प्रतिनिधि भी जन सुनवाई में उपस्थित रहेंगे। जनसुनवाई की समाप्ति के पश्चात प्राप्त सम्मूर्ण प्रतिपुष्टि एवं एकत्रित सूचना के विश्लेषण करने के पश्चात पुनरीक्षित सामाजिक समाघात रिपोर्ट एवं प्रबन्ध योजना में सम्मिलित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!