13 सांसदों ने किए केदारनाथ के दर्शन
रुद्रप्रयाग। रविवार को केदारनाथ में विभिन्न प्रदेशों के सांसद दर्शनों को केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान रेलवे के अधिकारी भी मौजूद थे। कुल 60 सदस्यीय टीम में 13 सांसद और अन्य रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। दर्शनों के बाद सांसद वापस लौट गए। देश के विभिन्न क्षेत्रों से 13 सांसद एवं रेलवे के अधिकारी कर्मचारी रविवार को केदारनाथ पहुंचे जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए। हालांकि उन्हें सुबह केदारनाथ पहुंचना था किंतु खराब मौसम के कारण वह दोपहर में केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान रेलवे के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सांसदों की व्यवस्था की गई। बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा सभी सांसदों को बेहतर दर्शन कराए गए। रेलवे के गढ़वाल प्रबंधक ओपी मालगुड़ी ने बताया कि 13 सांसदों ने केदारनाथ के दर्शन किए जिसके बाद सभी हेलीकॉप्टर से वापस लौट गए। वहीं बीकेटीसी के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि 60 सदस्यीय दल के सभी लोगों ने बाबा केदार के दर्शन किए।