14 को मनाया जायेगा मातृ-पितृ पूजन दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। श्री योग वेदांत समिति अहमदाबाद गुजरात द्वारा 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। समिति की ओर से नई युवा पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने के लिए क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में 5 से 10 फरवरी तक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को 14 फरवरी को मनाए जाने वाले मातृ-पितृ पूजन दिवस की विधि के बारे में जानकारी दी गई।
समिति के सदस्य आरके सुन्दरियाल ने बताया कि समिति की ओर से सिद्धबली मंदिर प्रांगण, पदमपुर मोटाढांक, बाल भारती पब्लिक स्कूल, बलूनी पब्लिक स्कूल व जूनियर हाईस्कूल पदमपुर सुखरौ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आजकल के युवा अपनी संस्कृति के बारे में भूलते जा रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति एवं वैदिक कर्मकाण्डों के बारे में जानकारी देना है। इस दौरान समिति सदस्यों द्वारा युवाओं से 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस, 8 दिसंबर को भगवत गीता जयंती व 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रूप मनाने का आह्वान किया। इस मौके पर समिति के सदस्य राजेंद्र गुसाईं, मनोज जखमोला, बीएस पंवार व सरोज रावत मौजूद रहे।