14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चल सकता है संसद का मनसून सत्र
नई दिल्ली,एजेंसी। संसद के मनसून सत्र की शुरुआत 14 सिंतबर से हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट कमेटी ने सिफारिश की है कि 14 सितंबर से एक अक्टूबर तक मनसून सत्र चलाया जाए। कोरोना वायरस की वजह से देर से शुरू हो रहे मनसून सत्र में इस बार कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। संक्रमण से बचाव के लिए लोकसभा और राज्यसभा में बैठने की व्यवस्था में भी बदलाव किया जा रहा है। उचित दूरी का पालन करते हुए सदस्यों के बैठने के लिए दोनों चौंबरों और दीर्घाओं का इस्तेमाल होगा।