उत्तराखंड

श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के 14 छात्रों को बीएड प्रवेश परीक्षा में मिली सफलता

Spread the love

नई टिहरी : केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के शास्त्री (बीए) तृतीय वर्ष के 14 छात्रों ने बीएड प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। वहीं कुछ छात्रों का चयन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए हुआ है। परिणाम आने के बाद परिसर में सफल छात्रों ने शनिवार को शिक्षकों का आशीर्वाद लिया। निदेशक प्रो. पीबीवी सुब्रह्ममण्यम ने बताया कि परिसर में शास्त्री (बीए) तृतीय वर्ष में कुल 45 छात्रों में से 42 ने छठे सत्राद्र्ध की परीक्षा दी थी। जबकि 35 छात्रों ने विभिन्न विवि से बीएड और एमए करने के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी। इनमें केंद्रीय संस्कृत विवि के लिए अंशुल पाठक, नवीन उनियाल, आयुष रतूड़ी, भास्कर खंकरियाल, साहिल सेमवाल, तुषार केमनी, उज्ज्वल बलूनी, पंकज पोखरियाल, ध्रुव जोशी, मधु यादव, दलीप, राम शर्मा, पीयूष त्रिवारी का चयन हुआ। वहीं अंशुल पाठक को केंद्रीय संस्कृत विवि की अखिल भारतीय स्तर की बीएड प्रवेश परीक्षा में छठी, राम शर्मा को 138वीं और मधु को 151वीं रैंक मिली है। युवराज शर्मा का चयन अन्य विवि के लिए केंद्रीय विवि में पीजी में प्रवेश की अखिल भारतीय परीक्षा में रविकांत अवस्थी और पीयूष तिवारी का चयन हुआ। निदेशक प्रो. सुब्रह्मण्यम ने कहा कि बीएड, नेट आदि की तैयारी के लिए यहां के छात्र-छात्राओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। यह सुविधा परिसर में ही दी जा रही है। निदेशक ने इसे अभी तक की बड़ी शैक्षिक उपलब्धि बताते सफल छात्रों को शुभकामनाएं दीं। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *