ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 140 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब की ओर से 24 मई से शुरू होने वाली तीन दिवसीय ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 140 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता को संपन्न करवाने के लिए क्लब के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।
प्रतियोगिता के संयोजक वाईपी गिलरा ने बताया कि 24 मई को स्कूल चैंपियनशिप, ओपन, जूनियर ब्यायज सिंगल्स व ओपन सब जूनियर ब्यायज के मैच खेले जाएंगे। 25 मई को ओपन जूनियर गल्र्स सिंगल्स, ओपन पुरूष एकल, ओपन महिला एकल और पचास साल से अधिक उम्र के ओपन वेटेरंस सिंगल्स के मैच खेले जाएंगे। बताया कि प्रतियोगिता में देहरादून, ऋषिकेश, हल्द्वानी, नैनीताल, पौड़ी, परसुंडाखाल, थलीसैंण, जयहरीखाल, लैंसडौन, रिंगवाड़ी, चमोली, कण्वघाटी, कोटद्वार, कोटड़ीढांग के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। 26 मई को सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले जाएंगे। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ रोटरी मंडलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी व स्वामी राम हिमायलन यूनिवर्सिटी जौलीग्रांट के वाइस चांसलर डा.राजेंद्र डोभाल करेंगे।