14वां वित्त और राज्य वित्त का भुगतान नहीं होने से प्रधान खफा
बागेश्वर। 14वां वित्त और राज्य वित्त का भुगतान नहीं होने पर कपकोट ब्लॉक के ग्राम प्रधान संगठन ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि बजट की कमी के कारण गांव का विकास के इस्टीमेट तक नहीं बन पा रहे हैं। प्रधान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ब्लॉक अध्यक्ष केदार महर के नेतृत्व में ब्लॉक कपकोट के दर्जनों प्रधान ब्लॉक में पहुंचे। राज्य वित्त और 14वें वित्त के कार्यों का समय पर भुगतान करने और नए कार्यों के जल्द से जल्द इस्टीमेट बनाकर कार्य शुरू करने की मांग की। इस आशय का एक ज्ञापन खंड बिकास अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू को सौंपा। उन्होंने समय पर भुगतान नहीं होने और इस्टीमेट नहीं बनाए जाने पर 20 सितंबर के बाद धरने पर बैठने की चेतावनी दी। वित्तीय वर्ष 2019 20 के कार्य अभी तक पूर्ण ना होने और कुछ पूर्ण कार्यो के सारे भुगतान नहीं होने पर प्रधानों ने नाराजगी जताई। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष केदार महर, महामंत्री महेश दानू, उपाध्यक्ष राजू, नरेंद्र कोहली, उत्तम राठौर, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष भूपेश ऐठानी, ग्राम प्रधान मनोज भौर्याल, जगदीश बाफिला, खुशाल मेहरा, सहित कई ग्राम प्रधान मौजूद थे।