वन विभाग के गोदाम में आग से जलीं 15 बुग्गियां
हल्द्वानी। वन विभाग के रामपुर रोड स्थित गोदाम में आग लगने से करीब 15 बुग्गियां जलकर राख हो गईं। यहां वन विभाग ने अवैध रूप से लाई जा रही बुग्गियों को जब्त करके रखा था। सूचना पर पहुंची फायर विभाग ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। सोमवार दोपहर 3º45 बजे फायर ब्रिगेड को रामपुर रोड स्थित जंगलात के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। इस पर फायर टीम ने मौके पर पहुंच कर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लीडिंग फायर मैन प्रकाश मेर ने बताया कि गोदाम लंबे समय से बंद था। वहां वन विभाग की ओर से जब्त अवैध बुग्गियां रखी जाती हैं। आग की लपटें काफी तेज थी। आग से करीब 15 बुग्गियां, कोलतार, मशीन, लकड़ियां समेत अन्य सामान जलने का अनुमान है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। बगल में कागजात वाले कमरे को बचा लिया गया। फायर विभाग की टीम में लीडिंग फायर मैन प्रकाश कांडपाल, फायर मैन मुकेश भैंसोड़ा, राजेश कुमार, चालक रमेश बंगारी आदि शामिल थे।