15 मेधावी छात्र-छात्राओं को पं. दीनदयाल नवानी स्मृति प्रतिभा सम्मान

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में जनपद पौड़ी गढ़वाल के हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2020 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 15 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व सम्मान धनराशि भेंटकर सम्मानित किया गया।
रोहित अग्रवाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मोटाढांग में सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड एनसीईआरटी के उपनिदेशक प्रदीप रावत, मंच के अध्यक्ष प्रवेश चन्द्र नवानी ने ब्राइट कैरियर चिल्ड्रन एकेडमी निम्बूचौड़ की छात्रा शिवानी रावत, आरएसवीएम इंटर कॉलेज पदमपुर मोटाढांक के छात्र सौरभ कुमार, नितेश भट्ट, एसवीएमएचएसएस श्रीनगर की छात्रा मानसी वुटोला, एसवीएमएचएसएस क्यूंकालेश्वर पौड़ी के छात्र विपुल नेगी, राजकीय इंटर कॉलेज नौगांवखाल की छात्रा संस्कृति धस्माना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एकेश्वर की छात्रा आयुषी वेदवाल, विद्या मंदिर तिमली के छात्र सुमित लिंगवाल, राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट के छात्र गौरव रावत, सविमं हाईस्कूल थलीसैंण के छात्र ओम ममगांई, वीएन इंटर कॉलेज पदमपुर कोटद्वार के छात्र मनप्रीत कौर, भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीनगर की छात्रा रिया भट्ट, जइका बुधोली की छात्रा अनामिका, सविमंइंकॉ श्रीकोट की छात्रा सौम्या, राइंकॉ कोचियार की छात्रा मिताली को पं. दीनदयाल नवानी स्मृति प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष मोहनलाल ममगांई, विद्यालय के संस्थापक विष्णु अग्रवाल, प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट, पूर्व प्रधानाचार्य सोमप्रकाश बलोदी, मेजर (रिटायर)एमएस नेगी, कर्नल (रिटायर) बीबी ध्यानी, समाजसेवी सत्यप्रकाश थपलियाल, कैप्टन (रिटायर) पीएल खंतवाल, डॉ. चन्द्रमोहन बड़थ्वाल, सुरेन्द्र लाल आर्य, पार्षद गायत्री भट्ट, पिंकी खंतवाल, जर्नाद्धन ध्यानी, दिनेश चन्द्र ध्यानी, चन्द्रप्रकाश नैथानी, दिलवर सिंह बिष्ट, दलवीर सिंह बिष्ट, हरीश पुंडीर, विजय लखेड़ा, डॉ. रमेश चंद्र नैथानी, श्रीमती शशि प्रभा रावत, वीके थपलियाल, हरि सिंह भंडारी, अमित अग्रवाल, ओम प्रकाश बड़थ्वाल, राजेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. एसपी बुड़ाकोटी आदि उपस्थित रहे। पूर्व प्रधानाचार्य एसपी कुकरेती ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *