15 छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयनित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पाबौ ब्लाक के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत 15 छात्र-छात्राओं का चयन दो राज्य व एक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों को कक्षा नौ से 12वीं तक दो छात्रवृत्तियों में प्रतिमाह 1-1 हजार और एक छात्रवृत्ति में 1500 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी पाबौ ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि ब्लाक से पहली बार इतनी बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रतिभाग किया है, जो आने वाले समय के लिए समस्त छात्रों को प्रोत्साहित करने वाला है।
पाबौ ब्लाक के 15 मेद्यावी छात्रों का चयन श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति, डा. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति व नेशनल मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। इन छात्रवृत्तियों की परीक्षा के लिए 262 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। बीते 19 नवंबर 2022 को जीआईसी पाबौ में हुई परीक्षा में 252 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। अब तीनों छात्रवृत्तियों के परीक्षा परिणाम जारी हो गए हैं। श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति के लिए जीआईसी ग्वालखुड़ा के गौरव खंकरियाल, साकरसैण के करन सिंह बिष्ट, चिपलघाट की इशिका, राउप्रावि कलुण की जयंती, जीजीआईसी पाबौ की दिव्यांशी और डा. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति के लिए जूहा स्कूल पाबौ के अखिल रावत का चयन हुआ है। एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति जीआईसी ग्वालखुड़ा के जीन सिंह बिष्ट, सीकू की राधिका, चंपेश्वर की जान्हवी, चौपडियूं के पुष्कर पंत, कालौं रोहित कुमार, राउमावि चौंरखाल के शैलेशपाल, जीआईसी जगतेश्वर की निकिता व नितिन रावत चयनित हुए हैं। बीईओ पाबौ अमित चौहान ने बताया कि श्रीदेव सुमन व एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति में चयनित अभ्यर्थी को कक्षा नौ से 12वीं तक प्रत्येक माह 1-1 रुपये प्रतिमाह और डा. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति में चयनित छात्र को 1500 रुपए की धनराशि प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।