प्लेसमेंट ड्राइव में 15 छात्र-छात्राओं का चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर के झंडीचौड़ स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट के लिए 62 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ, जिसमें फार्मेसी के 15 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया।
विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. पीएस राणा ने बताया कि विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए विश्व विद्यालय लगातार प्रयास कर रहा है। इसके तहत विश्व विद्यालय में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। कहा कि विभिन्न नामी कम्पनियों को प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया जाता है।