16 पेटी अवैध शराब के साथ तीन दबोचे

Spread the love

अल्मोड़ा। जिलेभर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान मादक पदार्थों की रोकथाम और तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने अलग स्थानों में तीन तस्करों के कब्जे से कुल 16 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। जिनकी कीमत 64 हजार रुपये आंकी गई है। तीनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम समेत महामारी एक्ट में अभियोज पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार बीते शुक्रवार की देर शाम द्वाराहाट पुलिस क्षेत्र में दौरान गश्त और चेकिंग अभियान के दौरान कफड़ा बाजार में किरौली को जाने वाले मार्ग से सटे एक मकान में ग्राम माटा निवासी राकेश मेहता (28) और ग्राम मैणी निवासी मनोज नेगी (34) को अवैध शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। द्वाराहाट थानाध्यक्ष अजय लाल साह ने बताया कि चेकिंग के दौरान दोनों के कब्जे से 13 पेटियों में 24 बोतल बीयर और 53 बोतल, 32 अद्धे और 113 पव्वे अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत लगभग 51120 रुपये आंकी गई। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर द्वाराहाट थाने में 60 आबकारी अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर धारानौला चौकी प्रभारी एसआई अमर पाल ने चेकिंग के दौरान गोपालधारा स्थित मंडी में ढाबा चलाने वाले रतन सिंह के कब्जे से 67 अद्धे देशी शराब, 24 पव्वे अंग्रेजही शराब बरामद की। उसे भी गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *