देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ती नजर आ रही है। बुधवार को उत्तराखंड में 16 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि एक मरीज की मौत भी हुई है। इधर, विभिन्न जनपदों में 29 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो राज्य में 331 एक्टिव केस हैं।