कल्जीखाल ब्लॉक की 17 ग्राम सभाओं को पौड़ी ब्लॉक में शामिल किया जाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लॉक की पट्टी कफोलस्यूं की करीब 17 ग्राम सभाओं को पौड़ी ब्लॉक में शामिल किए जाने की मांग स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने की है। ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में डीएम और डीपीआरओ से भी मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायतों के परिसीमन को लेकर इन दिनों आपत्तियां मांगी गई है। इन पर सुनवाई 23 सितंबर को रखी गई है।
गुरुवार को कफोलस्यूं पट्टी के डांग, कोलडी, मरोडा, अगरोडा, चिंडालू, बिष्ट बूंगा, धारकोट पाली आदि गांवों के लोगों ने डीपीआरओ और डीएम से मुलाकात की। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उनकी तहसील पौड़ी है, लेकिन ब्लॉक कल्जीखाल पड़ता है। ब्लॉक मुख्यालय कल्जीखाल जाने के लिए जहां दूरी अधिक है वहीं आवागन को लेकर भी दिक्कतें होती है। इस संबंध में पूर्व में ही ग्रामसभाओं में हुई खुली बैठकों में कल्जीखाल ब्लॉक से हटाते हुए पौड़ी ब्लॉक में शामिल किए जाने को लेकर प्रस्ताव भी पारित किए गए। लेकिन इसके बावजूद उन्हें कल्जीखाल ब्लॉक से नहीं हटाया गया। जिसके कारण उनमें रोष है। मांग की गई कि उन्हें पौड़ी ब्लॉक में शामिल किया जाए। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगदीश बिष्ट, ग्राम प्रधान नौगांव विक्रम सिंह, उत्तम नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत मोहन नेगी, सुभाष, महावीर सिंह, जगमोहन सिंह, अरुण नैथानी, शांता प्रसाद आदि मौजूद रहे।