उत्तराखंड में कोरोना के 17 नए मामले
देहरादून। बीते 24 घंटे में पांच जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। चार जिलों में महज एक-एक मामला सामने आया। कुल मिलाकर 13 हजार 630 व्यक्तियों की जांच में कुल 17 व्यक्ति ही कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमण का यह ग्राफ भी महज 0़12 फीसद रहा।उत्तराखंड सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देहरादून में सर्वाधिक छह व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद तीन व्यक्ति हरिद्वार व दो-दो व्यक्ति नैनीताल व पिथौरागढ़ में संक्रमित पाए गए। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग व टिहरी में कोरोना के नए मामले नहीं पाए गए। वहीं, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और चमोली में महज एक-एक मामला पाया गया। प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 173 रह गई है और रिकवरी रेट 96़02 फीसद पर पहुंच गया है।
उत्तराखंड में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 343662 मामले आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 329984 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 7396 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 6109 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। शनिवार को मिली 13613 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि 13596 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।